Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

काम करने वाले अभिनेताओं को काम की कमी नहीं, "Welcome 3" में अपनी गैर-मौजूदगी पर नाना पाटेकर

मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को "वेलकम" फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में अपनी गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर आपके पास अच्छा काम करने का इरादा है तो फिल्म जगत में अभिनेता के लिए काम की कोई कमी नहीं है।

इससे पहले नाना पाटेकर 2007 में कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म "वेलकम" और 2015 में आई "वेलकम बैक" का हिस्सा रहे चुके हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी दोनों फिल्मों में उन्होंने डॉन उदय शेट्टी की भूमिका निभाई है।

नाना पाटेकर ने विवेक अग्निहोत्री निर्देशित अपनी आगामी फिल्म "द वैक्सीन वॉर" के ट्रेलर लॉन्च पर ये बात कही।

विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक "द वैक्सीन वॉर" भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है। ये फिल्म कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है।

फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी और आई. एम. बुद्धा की तरफ से किया गया है। ये फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।